ऑपरेशन लोटस पर विवेक तन्खा का बड़ा बयान, कांग्रेस में फुल टाइम प्रदेशाध्यक्ष होते तो ये नौबत न आती

3/4/2020 1:30:16 PM

जबलपुर: मंगलवार रात को गुड़गांव के मानेसर स्थित आईटीसी होटल में 10-11 विधायकों को बंधक बनाए जाने की खबर से उठे सियासी बवाल के बीच राज्य सभा का बड़ा बयान सामने आया है। तन्खा का कहना है कि ऑपेरशन लोटस की उन्हें पहले से जानकारी थी। वहीं उन्होंने अपनी ही पार्टी को नसीहत देते हुए कहा है कि BJP सरकार को गिराने की हर संभव कोशिश करेगी। कांग्रेस अपने नेताओं को समझाए और वापस लाए। उन्होंने पार्टी में अंतोष की बात को स्वीकारते हुए कहा कि असंतोष के कारण ऐसा हुआ। अगर प्रदेश अध्यक्ष अलग से रहते तो ऐसे हालात कभी नहीं बनते। यदि मध्य प्रदेश कांग्रेस में ऐसा व्यक्ति हमारे पास होता जो PCC दफ्तर में लगातार बैठे और संपर्क करे तो ये नौबत कभी न आती।



विवेका तन्खा ने कहा कि यह सारी की सारी साजिश बीजेपी की है लेकिन हमारा कोई भी विधायक BJP में जाने का इच्छुक नहीं है। असंतोष के कारण ऐसा हो रहा है। असंतोष दूर करने का समय आ गया है। कांग्रेस की जड़ प्रदेश में मजबूत है। मिशन लोटस राज्यसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए है। हॉर्स ट्रेडिंग का वीडियो सामने आने पर तन्खा ने कहा कि प्रदेश सरकार को FIR दर्ज करनी चाहिए। अगर प्रदेश अध्य्क्ष अलग से रहते तो ऐसे हालात कभी नहीं बनते ।हमारे पास कोई ऐसा व्यक्ति नहीं जो PCC दफ्तर में लगातार बैठे और संपर्क करे। इस मामले पर आज शिर्ष कोई बड़ा निर्णय ले सकता है।

meena

This news is Edited By meena