छतरपुर में मतदान जारी, एंबुलेंस में वोट डालने पहुंचे TV कलाकार माही सोनी के दादा

7/6/2022 1:08:01 PM

छतरपुर(राजेश चौरसिया) : नगरीय आम निर्वाचन 2022 के तहत नगरपालिका पालिका छतरपुर सहित नगर परिषद हरपालपुर, खजुराहो और राजनगर में 6 जुलाई को प्रथम चरण को होने वाले मतदान में चारों निकायों में 1 लाख 58 हजार 724 मतदाता 85 वार्ड के पार्षद पदों के लिए मतदान करेंगे। जिसमें छतरपुर में 7 और राजनगर में 3 अन्य मतदाता भी शामिल है।


नगर पालिका छतरपुर के 40 वार्डों में 1 लाख 14 हजार 737, हरपालपुर के 15 वार्डों में 13 हजार 195, राजनगर के 15 वार्डों में 13 हजार 3 और खजुराहो के 15 वार्डों में 17 हजार 789 मतदाता मतदान करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी आर के निर्देशन में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित जोनल अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी और मोबाइल गश्ती दलों द्वारा चौकसी की जाएगी।

मतदाताओं से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और निर्भीक होकर मतदान करें। किसी भी घटना की जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष सहित सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को दें। वहीं वार्ड क्रं 29 महात्मा गांधी अम्बेडकर मंगल भवन छतरपुर से TV कलाकार माही सोनी के दादा राम किशुन ने एम्बुलेंस में आकर वोट डाला।

meena

This news is Content Writer meena