नीमच में 6 जुलाई को होगा मतदान, सभी आवश्‍यक तैयारियां पूरी

7/4/2022 7:32:30 PM

नीमच (सिराज): नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत पहले चरण में 6 जुलाई 2022 को नगरपालिका और नगर परिषद में कुल 55 वार्डो में होने वाले चुनाव की पूरी तैयारियां कर ली गई है। मतदान को स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष एवं शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए सभी आवश्‍यक तैयारियां जिला निर्वाचन अधिकारी के स्तर पर हो चुकी है। मंयक अग्रवाल ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव के मतदान की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। नगरीय क्षेत्र नीमच के 40 वार्डो में कुल 92 हजार 148 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इनमें 45 हजार 57 महिलाएं एवं 47 हजार 90 पुरूष मतदाता व एक अन्‍य मतदाता शामिल है। 

सेक्‍टर ऑफिसर तैनात

जीरन के 15 वार्डो में 8 हजार 933 मतदाता अपने मताधिकार उपयोग करेगें। इनमें 4 हजार 457 महिला एवं 4 हजार 476 पुरूष मतदाता शामिल हैं। नगरीय क्षेत्र नीमच में 112 एवं जीरन में 15 मतदान केंद्र बनाये जा रहे हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय नीमच से मिली जानकारी के अनुसार नगरीय क्षेत्र में 40 वार्डो में कुल 153 अभ्‍यर्थी व जीरन के 15 वार्डो में 59 अभ्‍यर्थी है। नीमच में 10 सेक्‍टर व जीरन में एक सेक्‍टर बनाया गया है और सभी में सेक्‍टर ऑफिसर तैनात किये गये हैं। 

पर्याप्‍त संख्‍या में वाहनों की व्‍यवस्‍था

नीमच में रिर्जव सहित कुल 123 मतदान दल गठित किये गये हैं। जिसमें 492 कर्मचारी तैनात किये गये हैं। जीरन में 17 मतदान दलों में 68 कर्मचारी शामिल हैं। नीमच में मतदान के दिन परिवहन व्‍यवस्‍था के लिए 20 रूट एवं जीरन में 6 रूट निर्धारित किये जाकर इन रूट पर पर्याप्‍त संख्‍या में वाहनों की व्‍यवस्‍था मतदान दलों के लिए की गई है। 

मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी  

पहले चरण में नीमच और जीरन में 6 जुलाई 2022 को प्रात:7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान दलों को सामग्री का वितरण नीमच शा.बा.उ.मा.वि..क्र-2 एवं शा.बा.उ.मा.वि. जीरन से 5 जुलाई 2022 को प्रात: 6 बजे से मतदान सामग्री का वितरण किया जाकर, संबंधित मतदान केन्‍द्रों पर पहुंचाया जायेगा। इस प्रकार नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत प्रथम चरण के मतदान की सभी आवश्‍यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh