भोपाल नाव हादसे के बाद जबलपुर SP ने सख्त की हिदायतें

9/13/2019 4:34:46 PM

जबलपुर: मप्र की राजधानी भोपाल में गणेश विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में करीब 11 लोगों की मौत हो गई है। भोपाल में हुए इस नाव हादसे के बाद जबलपुर एसपी अमित सिंह ने पुलिस को अलर्ट पर रख दिया है। उन्होंने आज पुलिस कंट्रोल रुम में एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारी की बैठक ली। उन्होंने कहा कि अगर विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की गलती हुई तो पुलिस अधिकारी को बर्खास्त कर दिया जाएगा।



एसपी अमित सिंह के अनुसार विसर्जन करते समय सिर्फ नाविक ही नाव पर सवार रहेंगे। प्रशासन ने घाट पर मेजों की व्यवस्था कर रखी है। श्रद्धालु पहले मूर्तियों को मेज पर रखकर पूजा अर्चना करेंगे फिर बाद में मूर्तियों को विसर्जन के लिए नाविक के हवाले कर दिया जाएगा। रात में मूर्ति विसर्जन करने पर एसपी अमित सिंह ने कहा ये लोगों की आस्था का विषय है फिर भी हम शांति समिति की बैठक में अनुरोध करेंगे कि मुहूर्त के अनुसार ही मूर्ति विसर्जित करे।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar