जमीन के मालिकाना हक के लिए जंग जारी

8/7/2018 12:07:57 PM

कटनी : शासकीय और गैर शासकीय जमीन पर लंबे वक्त से घर बनाकर गुजर बसर कर रहे लोगों ने मालिकाना हक की जंग छेड़ दी है। जन सेवा समिति के बैनर तले आयोजित महारैली में सीएम के नाम हजारों रहवासियों ने मांग पत्र एसडीएम को सौंपा।

दरअसल हाल ही में सूबे की सरकार ने माधवनगर में रह रहे सिंधी समुदाय को जमीन का मालिकाना हक देने का ऐलान किया था। जिसके बाद जन सेवा समिति के संयोजक छेदीलाल कोष्टा ने पूरे जिले के उन तमाम गरीबों और मजलूमों को जमीन का मालिकाना हक दिलाने का बीड़ा उठाया। जो लंबे वक्त से शासकीय और गैर शासकीय जमीनों पर मकान बना कर रह रहे हैं। इसके लिए बाकायदा एक मांग पत्र बांटा गया। जिसे भरकर ज्ञापन के जरिए सीएम को भेजा गया। ज्ञापन सौंपने के बाद सभी लोग राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक के बंगले पहुंचे। जहां फोन के जरिए मंत्री ने न्याय मांगने पहुंची जनता को भरोसा दिलाया कि कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे को रखेंगे और सभी को मालिकाना हक दिलाने के लिए सीएम से बात करेंगे।

 

 

rehan

This news is rehan