MP के इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 36 घंटों में बन सकते हैं बाढ़ के हालात

7/10/2018 6:35:45 PM

भोपाल : राज्य में बीते दो दिनों से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार की शाम को शुरु हुई बारिश मंगलवार सुबह थमी। इस दौरान तेज हवाओं का दौर भी जारी रहा। बीते 24 घंटे में 22 मिमी बारिश हुई है। वहीं, मौसम विभाग के 48 घंटों की अलर्ट के बाद आगामी 36 घंटों में भी तेज बारिश का अनुमान हैं।

मौसम विभाग ने तेज बारिश के साथ 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना भी जताई है। लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और निचले इलाकों में पानी भर गया है। इस दौरान सड़कों पर चल रहे लोग अपने आप को सुरक्षित करते नजर आए। लगातार हो रही बारिश के बावजूद तापमान पर खास असर नहीं हुआ। दिन के वक्त गर्मी व उमस बरकरार है। सोमवार को दिन का तापमान 33.4 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक खंडवा, खरगोन, बैतूल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, अलीराज पुर, बड़वानी, देवास और रायसेन में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

Prashar

This news is Prashar