MP में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, 28 जिलों में अलर्ट जारी

8/13/2019 3:47:00 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय है। नदी नाले उफान पर हैं। पिछले कुछ दिनों में बारिश आफत बन कर बरसी। इसी बीच इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने प्रदेश के 28 जिलों में भारी और अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा बाकी जिलों में भी लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा। हालांकि बाढ़ और भारी बारिश के चलते प्रशासन पहले से ही अलर्ट पर है।



28 जिलों में भारी बारिश का खतरा
मध्य प्रदेश के 28 जिलों में आने वाले 24 घंटों में अति भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में पहले ही नदियां उफान पर हैं, वपिछले कुछ दिनों से हो रही आफत की बारिश में 35 लोगों की जान भी जा चुकी है। ऐसे में इस चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट पर है।



14 के बाद ग्वालियर में होगी बारिश 
बरसात के बावजूद ग्वालियर जिले में अब तक पर्याप्त बारिश नहीं हुई है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 14 अगस्त के बाद जिले में भी भारी बारिश होने के आसार है।

meena

This news is Edited By meena