हुकुमचंद मिल के मजदूरों की शिवराज सरकार को चेतावनी- 15 दिनों में...(VIDEO)

2/15/2021 7:27:54 PM

इंदौर(गौरव कंछल): इंदौर में हुकुमचंद मिल के मजदूरों ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। मजदूरों ने चेतावनी दी है कि यदि उनके बकाया राशि का भुगतान नहीं हुआ तो वे 15 दिन में उग्र आंदोलन करेंगे।

इंदौर की हुकुमचंद मिल के मजदूर अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं। मजदूर लगातार अपने बाकी रुपयों की मांग कर रहे हैं। मजदूरों का कहना है कि न्यायालय के आदेश के बाद अब तक उनकी राशि का भुगतान नहीं किया गया है। हुकम चंद द्वारा आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए जल्द ही मांगों के निराकरण की मांग की।



वहीं मांगों का निराकरण नहीं होने पर आने वाले 15 दिनों में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। मजदूर संगठन का कहना है कि हुकुमचंद मिल के मजदूरों का 229 करोड़ रूपया बकाया है। इसका भुगतान करने के निर्देश न्यायालय द्वारा दिए गए थे वर्तमान में 170 करोड़ रुपए की राशि मजदूरों को लेनी है।



आपको बता दें कि न्यायालय ने मिल की 42 एकड़ भूमि विक्रय कर मजदूरों की राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए थे। परंतु अब तक यह कार्रवाई ठंडे बस्ते में हैं। सरकार मजदूरों के राशि का भुगतान नहीं कर रही है। सरकार व नगर निगम लगातार पूरे मामले को उलझाने में लगी हुई है। ऐसे में जल्द ही मजदूरों के मांगों का निराकरण सरकार द्वारा की जाना चाहिए। अगर सरकार द्वारा अब जल्द ही मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो मजदूरों द्वारा आंदोलन किया जाएगा।

meena

This news is Content Writer meena