कमलनाथ की सरकारी अधिकारियों को चेतावनी, बोले- ''11 के बाद 12 दिसंबर भी आएगा''

11/29/2018 4:04:36 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में चुनाव निपटने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने फिर सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को चेताया है कि 11 के बाद 12 दिसंबर भी आएगा। उन्होंने कहा पुलिस को अपनी वर्दी की इज्ज़त रखनी चाहिए।मतदान के बाद अब दिग्गज अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा मतदान और बीजेपी दोनों शांति से निपट गए। दिग्विजय सिंह का भी दावा है कि प्रदेश में इस बार कांग्रेस कार्यकर्ता और जनता मिलकर सरकार बनाएंगे।


 

प्रदेश में मतदान का ट्रेंड देखने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि 'मैंने पहले 140 सीट का कहा था, लेकिन मतदान प्रतिशत को देखते हुए लग रहा है कि परिणाम बढ़े हुए आएंगे। उन्होंने कहा प्रदेश कि 'जनता ने वोट करके बीजेपी को कड़ा जवाब दिया है। पूरे प्रदेश से EVM में गड़बड़ी की शिकायतें आयीं,जिसके बाद कांग्रेस ने 150 शिकायतें चुनाव आयोग में कीं। कुछ इलाकों में दोबारा मतदान की मांग कांग्रेस ने की है। कमलनाथ ने पुलिस और चुनाव ड्यूटी में लगे। अधिकारियों-कर्मचारियों को नसीहत दी कि पुलिस को वर्दी की इज़्ज़त रखना चाहिए। क्योंकि 11 तारीख के बाद 12 तारीख भी आएगी। कमलनाथ ने कहा 'ये चुनाव कमलनाथ वर्सेस शिवराज नहीं, बल्कि शिवराज वर्सेस जनता था'।


 

suman

This news is suman