शिवराज की CM कमलनाथ को चेतावनी- ''किसानों की आंखों में आंसू आए तो ईंट से ईंट बजा दूंगा''

2/23/2019 1:15:46 PM

भोपाल: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सीएम कमलनाथ ने किसानों से किए वादे पूरे करना शुरू कर दिया है। वहीं पूर्व सीएम शिवराज ने प्रदेश सरकार को बातों ही बातों में चुनौती दे दी है। शिवराज ने कहा कि, ' मैं एमपी की जनता को परेशान नहीं होने दूंगा। जरूरत पड़ी तो ईंट से ईंट बजा दूंगा।'



किसानों  के हक की लड़ाई लड़ूंगा
दरअसल, शिवराज मंडीदीप में आयोजित विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र के भाजपा बूथ लेवल कार्यकर्ता सम्मेलन को सं‍बोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'मैं किसानों के साथ खड़ा हूं। जब खेतों में ओले गिरते थे, तो मुझे लगता था कि वो खेतों में नहीं, बल्कि मेरी छाती पर गिर रहे हैं। सुबह होते ही मेरा हेलिकॉप्टर खेतों में और मेरे मंत्री पीड़ित किसानों के पास पहुंच जाते थे। मैं ओले-पाले के लिए हजारों करोड़ रुपये किसानों को बांट देता था'।


 

एमपी में किसान रो रहा खून के आंसू
आागे कहा कि, 'मध्यप्रदेश में किसान खून के आंसू रो रहा है, कोई पूछने वाला नहीं है। मुझे कहते हुए गर्व है कि किसान का जितने का ओला-पाला से नुकसान होता था, उससे कहीं ज्यादा की मैं भरपाई कर देता था। आज किसान का कोई आंसू पोंछने वाला नहीं है। लेकिन मैं किसानों के साथ खड़ा हूं।


कमलनाथ सरकार को चुनौती देत हुए पूर्व सीएम ने कहा कि ' अगर प्रदेश की जनता परेशान हुई तो,  ईंट से ईंट बजा दूंगा। इसके अलावा  26 फरवरी को सीहोर में प्रदर्शन किया जाएगा।'

 

suman

This news is suman