कहर बनी बारिश, बाढ़ में फंसे दर्जनों लोग

9/8/2018 4:45:00 PM

भोपाल : जिले में दो दिनों से लगातार बारिश से सिंध नदी ने भयंकर रूप धारण कर लिया है। सीहोर थाना अंतर्गत बेहरगंवा और पुला गांव के बीच सिंध नदी के तेज बहाव में एक दर्जन से ज्यादा लोग फंस गए हैं। सीहोर थाना प्रभारी दिनेश बिरथरे ने बताया कि पानी में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास जारी है। नदी की धारा तेज होने के कारण गांव में पानी भर गया है। 

वहीं पोखरी तहसील की कूनो नदी पुल से 10 फीट ऊपर पानी, करेरा में जमीन से 10 फीट ऊपर पानी, पचावली नदी पुल से 10 फुट ऊपर पानी बह रहा है। शहडोल-बाणसागर डैम के 10 गेट खोल दिये गये हैं।गुना जिले में पिछले 12 घंटे से लगातार बारिश होने से ग्रामीण बस्तियों में घरों के अंदर पानी भर गया है। कई सरकारी इमारतों में भी पानी भर गया है।

suman

This news is suman