पानी-पानी हुआ इंदौर का एमवाय अस्पताल, मरीज परेशान

9/13/2019 5:30:59 PM

इंदौर: इंदौर शहर में बीते दो दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मंगलवार को हुई तेज बारिश के बाद एमवाय अस्पताल पानी-पानी हो गया है। अस्पताल में मौजूद मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का आलम ऐसा था कि कर्माचारी बार-बार पानी को निकाल रहे थे लेकिन लगातार बारिश के कारण पानी बार बार भर जा रहा था। बता दें कि अब तक कुल 43 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है।

 


दरअसल, तीन साल पहले ही अस्पताल में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से पूरे अस्पताल को वाटर प्रूफिंग किया गया था। लेकिन अस्पताल की यह प्रूफिंग दो बार की हुई बारिश को ठीक से नही झेल पाई। अस्पताल में पानी भरने की वजह से मरीजों का आने से जाने में भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। हालात इतने खराब हो चुके है कि तलघर स्थित मेडिकल स्टोर में भी पानी भर गया है। वहीं पानी की वजह से स्टोर में रखी कई दवाइयां खराब होने लगी है।

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar