water supply interrupted: भोपाल में पानी की सप्लाई बाधित, शटडाउन से बिगड़ सकते हैं हालात

5/27/2022 6:14:33 PM

भोपाल (विवान तिवारी): राजधानी भोपाल की आम जनता आज पानी की समस्या से जूझ रही है। भोपाल के 40% इलाकों में पानी का सप्लाई आज हुआ ही नहीं है। नर्मदा जल प्रदाय प्रोजेक्ट के तहत जो पानी पूरी राजधानी में लोगों के घरों तक जाता है। दरअसल वह पानी आज आया ही नहीं और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कल भी सप्लाई प्रभावित सकती है। दरअसल बीते कुछ दिनों पहले आए आंधी तूफान में नर्मदा सप्लाई के एक पंप हाउस में 5 बिजली की टॉवर गिर गए। 

वॉटर सप्लाई प्रभावित

उन टावरों के गिरने से बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है। ऐसे में अगर बिजली नहीं होगी तो पानी की सप्लाई कैसे होगी। MPEB ने इसकी समस्या के समाधान के लिए 36 घंटे का शटडाउन किया है और टीम पूरी ताकत से इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए काम कर रही है। लेकिन इन सबके बीच तपती गर्मी में पानी की समस्या भोपाल के लोगों को परेशान कर रही है और सबसे ज्यादा चिंता में उन्हें इसलिए डाल रही है क्योंकि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कल भी पानी का सप्लाई में समस्या आ सकती है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News