कमजोर पड़ा BJP का डैमेज कंट्रोल, संघ ने जताई नाराजगी

3/27/2019 12:42:32 PM

ग्वालियर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने बीजेपी को नसीहत दी है कि वो भोपाल सीट को गंभीरता से ले। पार्टी अभी तक भोपाल-इंदौर सहित 14 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के नाम तय नहीं कर पाई है। उसे उम्मीदवार चुनने तय करने में दिक्कत हो रही है। पार्टी को भोपाल में दिग्विजय सिंह के बराबर का बड़ा चेहरा उतारने में समस्या आ रही है। जिस पर संघ ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। भोपाल के साथ छिंदवाड़ा, गुना, विदिशा में भी दमदार चेहरा नहीं होने से संघ नाराज़ है।



संघ इस बात से भी नाराज है कि बीजेपी पार्टी ने चार लोगों की डैमेज कंट्रोल टीम बनाई थी, लेकिन वो कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है। डैमेज कंट्रोल टीम ठीक से काम नहीं कर पा रही है। जिनमें मुरैना सांसद अनूप मिश्रा और पूर्व सांसद अशोक अर्गल के कांग्रेस में जाने की चर्चा है। लेकिन भाजपा की डैमेज कंट्रोल टीम उन्हें मना नहीं पा रही है। असंतुष्टों और बाग़ियों के कारण विधानसभा चुनाव में पार्टी को खामियाज़ा भुगतना पड़ा था। अब वही बातें फिर से दोहराई जा रही हैं। 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR