भोपाल में मौसम खुला, लेकिन अन्य क्षेत्रों में अब भी पहले जैसी ही ठंड

1/26/2019 2:10:16 PM

भोपाल: राजधानी में दो दिन बाद निवासियों को कोहरे से कुछ हद तक राहत मिली और सुबह से ही धूप खिल गई। लेकिन अभी भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट जारी है। भोपाल में दिन का तापमान 17.60 रहा तो वहीं राता का तापमान 14 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया। 

वहीं भोपाल के अलावा ग्वालियर में भी ठंड से कुछ राहत मिली है लेकिन कोहरा अभी भी बना हुआ है। प्रदेश के ग्वालियर, सतना, सागर, सीधी, रीवा, बैतूल और चंबल संभाग के कुछ क्षेत्रों में अभी भी ठंड पहले की ही तरह बनी हुई है। हाल ही में हुई ओला वृष्टि ने इन क्षेत्रों के किसानों पर खासा प्रभाव डाला है फसलें खराब हो जाने कि वजह से किसान भी अब परेशान हैं। 
 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar