मौसम ने बदला मिजाज, मानसून की पहली बारिश से गर्मी से मिली राहत

6/14/2019 4:42:20 PM

भोपाल: गुरुवार को राजधानी में प्री मानसून की गतिविधियां शुरु हुई। जिससे प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली है। जिसके चलते प्रदेश के कई इलाकों में तेज आंधी और जोरदार बारिश हुई। गुरूवार को ग्वालियर चम्बल, छतरपुर, टीकमगढ़ और जबलपुर, इंदौर में मौसम का बदला मिजाज देखने को मिला। जहां तेज अंधी के साथ ही बारिश हुई। बारिश से लोगों को काफी हद तक गर्मी से राहत मिली है।



राजधानी में शुक्रवार सुबह से ही बादल छाए हुए थे। गौतम नगर,आईएसबीटी के अलावा शहर के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। पहली बरसात से राजधानी में पड़ रही कहर की गर्मी से राहत मिली है।



वहीं इंदौर में आज अचानक मौसम ने करवट ली और बायपास के अलावा कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। यहां भी वायु चक्रवात की वजह से बुधवार को ही अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जिससे लोगों को गर्म हवा के थपेड़ों से जरूर राहत मिली थी।

meena

This news is meena