इन 13 आदर्श मतदान केंद्रों में तिलक लगाकर होगा मतदाताओं का स्वागत

11/27/2018 12:24:03 PM

उज्जैन: 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जिले में 1777 मतदान केंद्र बनाए हैं। 13 आदर्श और 7 पिंक केंद्र सर्व सुविधायुक्त व खास रहेंगे। आदर्श मतदान केंद्रों में कारपेट बिछा रहेगा। गमले व रंगोली से सजावट रहेगी। नव मतदाताओं के प्रवेश करते ही स्वागत तिलक लगाकर किया जाएगा।

ये बनाए आदर्श मतदान केंद्र
नागदा-खाचरौद विधानसभा में नागदा का फातिमा हासे स्कूल कक्ष, फातिमा हासे स्कूल कक्ष क्रमांक-2 व रजला का शाप्रा भवन। महिदपुर विधानसभा में शाप्रावि राघवी, तराना में पाट का नवीन पंचायत भवन, घट्टिया में नरवर का सामुदायिक भवन क्रमांक-259, शाबाउमावि उन्हेल के भवन का कक्ष क्रमांक-4 और जनपद पंचायत घट्टिया, उज्जैन उत्तर में आगर रोड का सेंटपॉल स्कूल नर्सरी कक्ष क्रमांक-30, उज्जैन दक्षिण में दमदमा का शाप्रावि का पश्चिम कक्ष, नलवा का प्राशा भवन और विधानसभा बड़नगर में इंगोरिया का प्रा.शाला भवन और मौलाना का हाईस्कूल भवन आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं।



नागदा-खाचरौद:- मतदान केंद्र क्रमांक 90, काष्ठ कला स्कूल दक्षिण भाग कक्ष दो नागदा।
महिदपुर:- मतदान केंद्र क्रमांक 177, जनपद पंचायत उत्तरी भाग महिदपुर।
तराना:- मतदान केंद्र क्रमांक 140, नगर पालिका सराय उत्तर पूर्व तराना।
घटि्टया:- मतदान केंद्र क्रमांक 57, कन्या उमावि कक्ष क्रमांक एक उन्हेल।
उज्जैन उत्तर:- मतदान केंद्र क्रमांक 177, ओसवाल धर्मशाला सती मार्ग बुधवारिया कक्ष क्र. दो।
उज्जैन दक्षिण:- मतदान केंद्र क्रमांक 175, सेंट मेरी कांवेट स्कूल आजाद नगर केजी सेकंड बी।
बड़नगर:- मतदान केंद्र क्रमांक 179, प्रावि रेलवे स्टेशन कक्ष क्रं.एक।


 

suman

This news is suman