Video: इंदौर-अहमदाबाद के बीच नई फ्लाइट शुरु, एयरपोर्ट पर वाटर सेल्यूट से हुआ स्वागत

2/14/2019 2:16:52 PM

इंदौर: बुधवार को हैदराबाद की कंपनी ट्रूजेट ने अहमदाबाद से इंदौर के बीच नई उड़ान सेवा शुरू कर दी। शाम को अहमदाबाद से ट्रूजेट विमान इंदौर एयरपोर्ट के रन-वे पर उतरते ही वाटर सैल्यूट देकर स्वागत किया गया। टर्मिनल में कंपनी के अफसरों व एयरपोर्ट स्टाफ द्वारा यात्रियों के साथ केट काटकर नई सेवा शुरू होने का जश्न मनाया गया।



शाम 7 बजकर 33 मिनट पर विमान अहमदाबाद से इंदौर एयरपोर्ट पर उतरा। एयरपोर्ट प्रबंधन ने परंपरागत स्वागत की रस्म वाटर सैल्यूट देकर निभाई। एयरलाइन कंपनी ने इंदौर से अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों के साथ केक कटिंग सेरेमनी रखी। इस फ्लाइट से इंदौर व अहमदाबाद के बीच की कनेक्टिविटी और ज्यादा बढ़ गई है। एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया, ट्रूजेट की नई उड़ान का स्वागत किया गया।



इंदौर से उक्त उड़ान के लिए सबसे पहले बोर्डिंग पास लेने वाले यात्री ब्रजेश मेहता का स्वागत किया गया। 72 सीटर विमान की पहली यात्रा में अहमदाबाद से 61 यात्री सवार होकर पहुंचे। इंदौर से अहमदाबाद के लिए गई उक्त उड़ान में 65 यात्री सवार हुए।
 

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR