फैमिली मेंबर की तरह पाले कुत्ते की हुई मौत तो मालिक ने किया अंतिम संस्कार और करवाया मुंडन! नाम था तिलकधारी, बेटी बांधती खी राखी!
Sunday, Sep 21, 2025-07:46 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर से कुत्ते और मालिक के प्यार का अनोखा मामला सामने आया है। जिले में एक पालतू कुत्ते की मौत के बाद भावुक करने वाला पल सामने आया है। राजनगर क्षेत्र का ये मामला है जहां पर पिपट गांव में एक पालतू कुत्ते की मौत के बाद उसके मालिक ने न केवल परिवार के सदस्य की तरह उसका विधि-विधान से उसका अंतिम संस्कार कराया, बल्कि उसकी अस्थियों को भी गंगा में विसर्जित करने के लिए प्रयागराज ले जाने की बात कही।
कुत्ते का नाम था तिलकधारी और बेटी बांधती थी राखी
पिपट के रहने वाले सद्दू महाराज के अनुसार 10 वर्ष पूर्व जब इस कुत्ते का जन्म हुआ था, तभी उसकी मां ने दम तोड़ दिया था। मां का निधन होने के बाद उन्होंने कुत्ते का परिवार के सदस्य की तरह पालन-पोषण किया। सद्दू महाराज ने कुत्ते का नाम तिलकधारी रखा था और इसी नाम से उसे पूरा गांव जानता था। जन्म के कुछ समय बाद उन्होंने कुत्ते का जन्मोत्सव भी मनाया था, जिसमें पूरा गांव शामिल हुआ था। कुत्ते और सद्दू महाराज के परिवार के लोगों में इस कदर प्रेम था कि उनकी बेटी हर रक्षाबंधन पर राखी बांधती थी।
पिछले कुछ दिनों से प्यारे कुत्ते तिलकधारी का स्वास्थ्य ठीक नहीं था और शनिवार को उसने अंतिम सांस ली। तिलकधारी के निधन से पूरा परिवार दुखी है। सद्दू महाराज ने विधि-विधान से उसका अंतिम संस्कार कराया और अब उसकी अस्थियों को गंगा में विसर्जित करने के लिए प्रयागराज ले जाने का निर्णय लिया है। तो इस कहानी से मालिक और कुत्ते के प्यार को समझा जा सकता है । क्योंकि जुबान से बोलने वाला ही दिल में नहीं बसता बल्कि कोई बेजुबान बिना बोले भी दिल में जगह बना लेता है।