बाइक चोर को पकड़ा तो पुलिस को कर दिया लहूलुहान

8/12/2018 1:31:38 PM

उज्जैन : पुलिस को देखकर भाग रहे बुलेट चोर संतुलन बिगडऩे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिसमें एक आरोपी भाग निकला, जबकि दूसरे आरोपी ने हेड कांस्टेबल से मारपीट कर अंगुली चबा डाली। वहीं डायल 100 के चालक से भी मारपीट की। शराब के नशे में धुत आरोपी को काबू में करने के लिए चिमनगंज थाने से पुलिस बल पहुंचा और उसे पकड़ कर थाने पर लाया गया। पुलिस ने चोर पर चोरी सहित शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज किया है। चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार देर रात में तराना रोड स्थित कानीपुरा पर डायल 100 गश्त कर रही थी।

इस दौरान बिना नंबर की बुलेट पर सवार होकर दो युवक गुजरे। शंका होने पर प्रधान आरक्षक सूरत सिंह और पायलट मोहसीन खान ने युवकों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन डायल 100 को देखकर बुलेट सवार ने रफ्तार तेज कर दी। डायल 100 जब उनका पीछा कर रही थी तभी संतुलन बिगड़ जाने के कारण बुलेट दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक युवक घायल हो गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। घायल युवक को पकडऩे पहुंचे प्रधान आरक्षक पर अचानक युवक ने हमला बोला और प्रधान आरक्षक की अंगुली चबा डाली। यह देख पायलट ने उसे दबोचने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे भी काट लिया। प्रधान आरक्षक और पायलट ने बमुश्किल युवक को काबू में किया और थाने पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और युवक को थाने लाया गया।

 

suman

This news is suman