बेटा नहीं हुआ तो पति ने घर से निकाली पत्नी और रचाई दूसरी शादी! 3 मासूम बेटियों के साथ धक्के खा रही लाचार पत्नी!

Wednesday, Sep 24, 2025-11:14 PM (IST)

छतरपुर( राजेश चौरसिया): छतरपुर से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बेटे को जन्म न देने पर पति ने पत्नी को घर से निकाल दिया और दूसरी शादी रचा ली। महिला ने  ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय मांगा है।

3 बेटियों के साथ भटक रही महिला

 

PunjabKesari

जानकारी के मुताबित जिले के नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चौखड़ा की रहने वाली महिला ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसके पति ने केवल बेटे की चाह में दूसरी शादी कर ली, जबकि उसने पहले ही तीन लड़कियां हैं ।

सोनू यादव पति हुकुम सिंह यादव, निवासी चौखड़ा ने आवेदन में बताया कि उसका विवाह 25 जून 2019 को ग्राम खैरारी जिला महोबा यूपी के हुकुम सिंह यादव से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुआ था। विवाह के उपरांत उसके तीन पुत्रियों का जन्म हुआ।

महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति हुकुम सिंह, ससुर लाल सिंह, सास रामकली यादव, देवर योगेन्द्र, ननद आरती, नंदेऊ अजयवीर, एवं ननद ऊषा यादव पति दुर्गेश यादव लगातार दहेज की मांग करते रहे और उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त किया गया। महिला का कहना है कि लगभग एक सप्ताह पूर्व उसके पति ने रोहनी नामक महिला से दूसरी शादी कर ली है। इस संबंध में उसने दिनांक 24 अगस्त 2025 को थाना नौगांव में आवेदन दिया था, लेकिन आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई। पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए कहा है कि आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News