जब हवन कुंड से प्रकट होकर श्री गणेश ने दिए दर्शन, भक्तों का लगा तांता

9/21/2018 3:17:36 PM

भोपालः भोपाल में बीते दिन डोल ग्यारस का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान  20 सितंबर को नए और पुराने शहर से चल समारोह निकाले गऐ। जिसमें बड़ी संख्या में गणेश प्रतिमाएं और डोल शामिल हुऐ। वैसे तो कई बार ऐसा देखा जा चुका है कि विभिन्न भगवानों की मूर्तियां अचानक से किसी दिन दूध पीने लगती हैं। परंतू इस बार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ अलग ही बात सामने आई है, जिसे देख कर उस क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

आपको बता दें कि राजधानी के पीपल चौक के पास यहां भोपाल के राजा की झांकी के दौरान बुधवार को हवन किया गया। लेकिन अचानक ही उस हवन कुंड में अग्नि के रूप में भगवान गणेश का रूप देखने को मिला। जिसके बाद यहां भक्तों की भीड़ जमा हो गई।

बीते दिन डोल ग्यारस पर्व पर भगवान गणेश की विदाई का सिलसिला शुरू हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में भगवान गणेश की मूर्ती और डोल शामिल हुए। इस चल समारोह में ढोल नगाड़ों और भक्तिनमय भावना के साथ श्रद्धालुओं ने बप्पा को विदाई दी।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar