VIDEO : जब बारिश के पानी में फंसी पुलिस की गाड़ी, फिर ऐसे बचाई जान

7/28/2018 7:15:16 PM

भिंड : मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश से हर जगह पानी-पानी नजर आ रहा है। नदियां-नाले उफान पर हैं। इसी बीच फूप के लिए रवाना पुलिस की बोलेरो गाड़ी बड़ेपुरा के पास बने अंडरब्रिज में फंस गई। किसी तरह से अंदर बैठे थाना प्रभारी और बाकी पुलिसकर्मी गेट खोलकर वाहन के ऊपर चढ़ गए। ग्रामीणों ने रस्सी डालकर थाना प्रभारी समेत बाकी स्टाफ को बाहर निकाला।



करीब दो दर्जन ग्रामीणों ने वाहन से रस्सी बांधकर कड़ी मशक्कत के साथ बोलेरो को रोड तक खींचा और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।



शुक्रवार जिले में तीसरे दिन बारिश जारी रही। दिन के समय रिमझिम बारिश से लोग खूब भीगे। बीहड़ क्षेत्र के कई गांव का पक्की सड़क से संपर्क कट गया। अटेर क्षेत्र में कोषण की मढ़ैयन, बगुलरी और जिन्नपुरा में भी हालात बद से बदतर बने हुए हैं। इन गांवों के बीच में खार निकले हैं, जिसमें अधिक पानी आने से लोगों का शहर से संपर्क टूट गया है, जिससे लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। इसी प्रकार भिंड की पुरानी गढ़िया गांव, लावन आदि गांव का भी सड़क से संपर्क कटा रहा।

Prashar

This news is Prashar