...जब यमराज भी पहुंच गए वैक्सीन लगवाने

6/23/2021 11:25:55 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के मुसाखेड़ी शासकीय स्कूल में बने वैक्सीनेशन सेंटर में लाइन में खड़े लोग उस वक्त चौक गए जब उन्होंने अपने बीच यमराज को देखा उनको समझ में नहीं आया कि हम लोग तो कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगवाने आए हैं लेकिन यमराज को मृत्यु क्या डर कैसा वह तो दूसरों के प्राण हारते हैं लेकिन धीरे-धीरे जब यमराज जनता से संवाद स्थापित करने लगे तो सारा माजरा सामने आया।



दरअसल जनता को संदेश देने के लिए एक निजी संस्था के उपाध्यक्ष रमेश सिंह तोमर यमराज का रूप धारण करके सेंटर पहुंचे थे वह बकायदा लोगों के साथ रजिस्ट्रेशन की लाइन में खड़े रहे तो वहां पर उपस्थित लोगों से भी संवाद स्थापित करते रहे रमेश सिंह तोमर ने कहा कि देखो मैं यमराज हूं लेकिन फिर भी वेक्सीन  लगवा रहा हूं आप सभी को भी वैक्सीन लगवानी है, वैक्सीन के जरिए ही हम कोरोना से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम इंसान हैं। इंसान को अगर जीवन को बचाना है तो उसे वैक्सीन लगानी होगी।

यमराज के रूप में समाजसेवी रमेश सिंह तोमर काफी देर तक सेंटर में लोगों से संवाद स्थापित करते रहे उनको वैक्सीन लगवाने की सलाह देते रहे उन्होंने स्वयं वैक्सीन लगवाई और लोगों को संदेश दिया ।

 

meena

This news is Content Writer meena