परिवहन मंत्री पर भड़कीं यशोधरा, कहा-तौर तरीका सही रखो, यहां शांति होनी चाहिए

1/20/2019 4:38:14 PM

ग्वालियर: पूर्व मंत्री और शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत पर जमकर भड़क गईं। दोनों अम्मा महाराज की छत्री पर पूर्व मंत्री माधवराव सिंधिया को पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे थे। 



इससे पहले मंत्री गोविन्द राजपूत ग्वालियर पहुंचे थे जहां उनके कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद वे कटोराताल स्थित अम्मा महाराज की छत्री पर पुष्पांजलि अर्पित पहुंचे। जब गोविंद पुष्पांजलि अर्पित कर रहे थे उसी समय यशोधरा राजे सिंधिया भी छत्री पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचीं, लेकिन वे कांग्रेसियों की भीड़ को देखकर रुक गईं। यशोधरा राजे काफी देर तक इंतजार करती रहीं, इसी बीच जब कांग्रेसी नेताओं की नजर यशोधरा पर पड़ी तो उन्होंने परिवहन मंत्री गोविंद को इसकी सूचना दी। इसके बाद जब दोनो नेता आमने सामने पहुंचे तो यशोधरा ने गोविंद सिंह को जमकर फटकार लगाई। 





क्या कहा यशोधरा ने ?

पूर्व मंत्री यशोधरा ने गोविन्द राजपूत से कहा कि 'ये शांति का स्थान है यहां हमारे पूर्वज हैं और आप लोग शोरशराबा कर रहे हैं यहां झंडे-डंडे की क्या जरुरत है। आपको इतना शिष्टाचार पता होना चाहिए। इसके बाद यशोधरा ने वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा व अन्य नेताओं को भी फटकार लगाई और कहा कि 'आप लोग तो वरिष्ठ नेता हैं सिंधिया परिवार से लम्बे समय से जुड़े हैं आपने ऐसा कैसे होने दिया।' इसके बाद उन्होंने कहा कि हम लोग भी दूर गाड़ी रोक कर पुष्पांजलि अर्पित करने पैदल जाते है लेकिन आप लोग गाड़ियां छत्री तक ले गए, ये गलत बात है।'
 



यहां बड़ी बात ये रही कि जब यशोधरा राजे सिंधिया परिवहन मंत्री को फटकार लगा रहीं थी तो सभी कांग्रेसी नेता चुपचाप खड़े होकर सुन रहे थे।  

Vikas kumar

This news is Vikas kumar