बिजली का उपयोग हो या नहीं, फिर भी कंपनी वसूल रही फिक्स राशि

12/11/2018 2:48:09 PM

उज्जैन: बिजली कंपनी द्वारा स्थायी व अस्थायी नए कनेक्शन लेने वालों पर बिल का बोझ डाला जा रहा है। बिजली कनेक्शन लेने के बाद बिजली का उपयोग हो या नहीं फिर भी लोगों से फिक्स राशि वसूली जा रही है। जानकारी के अनुसार नए कनेक्शन लेने वाले लोगों को 1900 रुपए तक का बिल दिया जा रहा है। ये बिल बगैर मीटर रीडिंग के दिए जा रहे हैं। हालांकि बिल में एवरेज बिल का भी उल्लेख नहीं किया जाता।



पूर्व व पश्चिम शहर संभाग में हर माह 300 नए बिजली कनेक्शन होते हैं। जिसमें मकान का निर्माण के लिए 100 कनेक्शन होते हैं। मीटर कनेक्शन लेने के बाद चौकीदार रखना, बोरिंग और व्यवस्था जुटाकर मकान निर्माण शुरू करना, इसमें 15 से 30 दिन लग जाते है। वहीं मकान के उद्घाटन व उसमें शिफ्ट होने में 7 से 10 दिन लगते है। इस दौरान बिजली का उपयोग नहीं हो पाता है। उसके बाद भी लोगों को फिक्स बिल की राशि चुकाना पड़ रही है। 

 

suman

This news is suman