झाबुआ उपचुनाव: कौन जीतेगा ''भूरिया VS भूरिया'' की जंग? 24 को जारी होंगे परिणाम

10/21/2019 9:28:29 AM

भोपाल: देश में महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा समेत 18 राज्यों की 63 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। हम बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां सुबह 7 बजे से ही वोटिंग जारी है। उस उपचुनाव में कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया और बीजेपी के भानु भूरिया अपना दांव खेल रहे हैं, जिसके परिणाम 24 अक्टूबर को आएंगे।



प्रदेश की आदिवासी सीट झाबुआ में पौने तीन लाख मतदाता वोट डालेंगे, चुनाव के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए निर्वाचन आयोग ने कड़े इंतजाम किए हैं। चुनाव में कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और बीजेपी के युवा नेता भानु भूरिया अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।



बता दें कि 24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। कांग्रेस के लिए ये चुनाव इसलिए भी जरूरी है क्योंकि कांग्रेस के पास अभी 114 विधायक हैं, जो कि बहुमत से 1 सीट कम हैं, अगर कांग्रेस ये चुनाव जीतती है तो वह बहुमत के आंकड़े को छू लेगी। हालांकि ये तो 24 अक्टूबर को ही तय होगा कि कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा छूती है या फिर बीजेपी का संख्याबल मजबूत होता है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar