क्यों बढ़ रहे हैं इंदौर में डेंगू के मरीज, क्या कारण है बढ़ने का...?

10/6/2021 1:11:19 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): शहर इंदौर में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता चला जा रहा है। आपको बता दें कि इंदौर स्वास्थ विभाग इंदौर नगर निगम और जिला प्रशासन की कई टीमों के शहर में काम करने के बावजूद भी मरीजों का आंकड़ा 500 पार कर गया है। बढ़ते मरीजों के आंकड़ों को लेकर इंदौर के एमवाय अस्पताल में मेडिसिन विभाग के चीफ डॉक्टर वीपी पांडे द्वारा बढ़ते मरीजों और बारिश के मौसम में रुक-रुक कर होने वाली बारिश कितना नुकसान करती है। सीधी बात कैमरे पर बताई साथ ही शहर के आमजन की लापरवाही पर भी डॉक्टर द्वारा कहीं गई ये बात जो की आपके लिए डेंगू जैसी घातक बीमारी से का सही और आसान तरीका भी है।

वर्तमान परिस्थितियों में शहर इंदौर में कोरोना के मरीजों से राहत मिल रही है तो डेंगू के बढ़ते मरीजों ने प्रशासनिक सर्जरी से लगाकर डॉक्टर्स के भी माथे पर सोच की लकीरें पैदा कर दी हैं। मंगलवार सामने आए डेंगू के मरीज 500 के पार हैं। तेजी से बढ़ते डेंगू के मरीजों को लेकर एम वाय अस्पताल मेडिसिन विभाग के चीफ डॉक्टर वीपी पांडे ने बारिश का रुक रुक कर होना और हुई बारिश के बाद जमा हुआ साफ पानी जिसमें लार्वा का पैदा होना और फिर उसी जमा पानी से डेंगू के मच्छर का पैदा होना बताते हुए डेंगू के लक्षण बताते हुए उसके प्रकार भी बताए हैं। साथ ही डॉक्टर पांडे ने सुरक्षा की दृष्टि से क्या क्या सावधानियां रखनी है। इस बात का जिक्र भी मीडिया से किया है। जलजमाव के कारण भरने वाला साफ पानी जिसमें लारवा पनपता है और पैदा होने वाला डेंगू का मच्छर लोगों को बीमार करता है। डॉक्टर पांडे ने दूसरी बार डेंगू की चपेट में आने वाले व्यक्ति को लेकर जो बात कही वो कड़वी ज़रूर है लेकिन उस बात को सुनकर अमल करने वाली बात है जिससे इस घातक बीमारी से बचा जा सकता है। आपको बता दे डॉ पांडे ने बताया कि अगर किसी को डेंगू हुआ है तो उसे अकेले कमरे में रखे या ज्यादा तबियत खराब है तो उसे हॉस्पिटल में किसी से संपर्क में ना आने दे क्योंकि डेंगू के बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है कि जिसे डेंगू हुआ है और उसे फिर मच्छरों से काटा है फिर वही मच्छर दूसरों को काट लेते हैं। उसे डेंगू फैलता है साथ ही यह भी बताया कि आप अपने घर पर मच्छरों से सेफ्टी के लिये साफ सफाई रखे मच्छर मारने वाली मशीन 24 घंटे चालू रखे साथ ही अपने हाथ पैर पर ओडोमास जैसी क्रीम भी लगाते रहे। वही डॉ पांडे बताते है कि इलाजरत डेंगू के मरीजों को मच्छरदानी में सोना चाहिए। उसे 24 घंटे कवर कर कर रखे जिसे उनसे मच्छर न काटे और सावधानी रहे जिसे डेंगू ना फैले।

meena

This news is Content Writer meena