नकल पर शिकंजा कसने के लिए उत्तर पुस्किा और अंकसूची पर लगेगा बार कोड

9/19/2018 11:33:50 AM

उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय ने अपनी स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका और अंकसूची पर बार कोड जारी करने की तैयारी की है। ऐसा परीक्षा की विश्वसनीयता बढ़ाने के लिहाज से किया जाएगा। कुलपति प्रो. एसएस पांडेय ने कार्रवाई स्वरूप बार कोड जारी करने वाली संस्थाओं से प्रस्ताव मंगवाए हैं। दावा किया है कि अगर उत्तर पुस्तिका और अंकसूची पर बार कोड जारी कर दिया तो विक्रम विवि प्रदेश में पहला ऐसा विश्वविद्यालय होगा।

उन्होंने कहा है कि अब तक ये बार कोड प्रतियोगिता परीक्षा की ओएमआर शीट और प्रश्न पत्र पर जारी हो रहा था। उत्तर पुस्तिका पर बार कोड जारी होने से ये 100 फीसद निश्चितता हो जाएगी कि जो कॉपी जांची गई है वह विद्यार्थी ने ही लिखी है। कॉपी नहीं बदली गई है। इससे गड़बड़ी और फर्जीवाड़ा होने की शिकायतों पर भी विराम लगेगा। बार कोड से अंकसूची की विश्वसनीयता भी बढ़ेगी। फर्जी अंकसूची की पहचान आसानी से की जा सकेगी।
 

suman

This news is suman