शिवराज सरकार के इस ऐलान के साथ ही मध्य प्रदेश में बज उठी शहनाई

11/19/2020 1:06:15 PM

इंदौर(गौरव कंछल): आखिरकाल कोरोनाकाल के 7-8 महीने बाद बैंडबाजे वालों को प्रदेश सरकार ने मांगलिक कार्यक्रमो की अनुमति दे दी है। इसके बाद इस व्यवसाय से जुड़े लोगों में खुशी की लहर है। जिसके बाद मध्यप्रदेश बैंड महासंघ ने राजबाड़ा पर आकर्षक प्रस्तुति देकर सांसद शंकर लालवानी का सम्मान किया और सीएम शिवराज को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। 



कोरोना काल में करीब 8 महीने बाद इंदौर शहर के हृदय स्थल राजबाड़ा पर इंदौरियो को बैंड बाजे की धुन सुनने को मिली। दरअसल कोरोना संक्रमण की वजह से इंदौर जिले में बैंड बाजा पर प्रतिबंध था जिसकी वजह से बैंड बाजा वालों के परिवारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा था। लंबे समय से अनुमति की मांग कर रहे मध्यप्रदेश बैंड महासंघ को प्रदेश सरकार ने अनुमति दे दी।



लिहाजा सरकार और सांसद शंकर लालवानी के सम्मान में राजबाड़ा पर मां अहिल्याबाई की प्रतिमा के सामने आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इस दौरान मध्यप्रदेश बैंड महासंघ समिति ने फैसला लिया कि हर मांगलिक कार्यक्रम में इंदौर को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने के लिए स्वच्छता का गाना गाया। 

meena

This news is meena