युवती ने लगाए MP पुलिस पर आरोप, इनके सरंक्षक पर चलते हैं देह व्यापार के धंधे

Wednesday, Aug 28, 2019-05:09 PM (IST)

इंदौर(अभी मेहरा): रेत माफियाओं को सरंक्षण देने के आरोपों से घिरी मध्यप्रदेश पुलिस अब फिर विवादों में आ गई है और उसकी साख दागदार हो रही है इस बार इंदौर में एक नौकरी पेशा युवती ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर इंदौर पुलिस की शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि, पुलिस देह व्यापार को संरक्षण दे रही है और उसके घर के सामने देह व्यापार चलाने वाले उसे धमका रहे हैं और उसे भी इस धंधे में धकेलने की कोशिश कर रहें हैं।

PunjabKesari

युवती का कहना है कि वह निपानिया इलाके में रहती है और उसके घर के सामने बनी झुग्गी झोपड़ी में देह व्यापार किया जाता है। वहां आने जाने वाले उसे भी परेशान करते हैं। जब युवती ने मामले की शिकायत लसूड़िया पुलिस को भी की लेकिन लसूड़िया पुलिस ने कोई कार्रवाई ना करते हुए उलटा उसके ही घर पुलिस भेज कर धमकाया। इस मामले में एडिशनल एसपी शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि, मामला देह व्यापार का नहीं बल्कि युवती ने जो कुत्ते पाल रखें हैं उसे लेकर आसपास वालों को परेशानी है। दोनो पक्षों की शिक़ायते आई हैं लेकिन पुलिस के पास इस मामले में कार्रवाई के अधिकार नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News