PM आवास के नाम पर पैसे लेने वाली महिला पार्षद गिरफ्तार, बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

2/27/2022 3:46:36 PM

जगदलपुर (मोहम्मद अल्ताफ): जगदलपुर में बीजेपी के तरफ से प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें महिला पार्षद कोमल सेना के गिरफ्तारी को लेकर चर्चा हुई। यह मामला गांधी नगर वार्ड का है, यहां 40 महिलाओं से महिला पार्षद  कोमल सेना ने प्रधानमंत्री आवास के नाम पर 25-25 हजार रुपए से लिए थे। ठगी के शिकार हुई 40 महिलाओं ने बीजेपी के साथ मिलकर न्याय की लड़ाई लड़ी।  

कोमल की गिरफ्तारी पर खड़े हो रहे हैं सवाल! 

पुलिस ने आरोपी पार्षद कोमल सेना को गिरफ्तारी कर लिया है। अब कोमल सेना की गिरफ्तारी को लेकर काफी सारे सवाल खड़े हो रहे हैं। जब पुलिस ने महिला पार्षद कोमल सेना को गिरफ्तार किया, तो बीजेपी ने कोमल सेना को न्यायिक रिमांड पर भेजने की बात कही। लेकिन तभी अचानक से एक बात सामने आई कि कोमल सेना तो कोरोना पॉजिटिव है।

कांंग्रेस लड़ रही है बदले की भावना के साथ लड़ाई 

अब सवाल यह उठता है कि जब कोमल सेना कोरोना पॉजिटिव है तो ऐसे में कोमल सेना के संपर्क में आए सारे लोग कोरोना पॉजिटिव के दायरे में हैं। आखिरकार कोमल सेना से संपर्क में आने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट क्यों नहीं कराया गया। बीजेपी ने साफ साफ शब्दों में कहा है कांग्रेस कहीं ना कहीं बदले की भावना के साथ लड़ाई लड़ रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News