हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला, जंगल में लकड़ी बीनने के दौरान हुआ हादसा, सवालों के घेरे में वन विभाग

5/31/2022 7:27:07 PM

सूरजपुर (विष्णु कसेरा): सूरजपुर के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सिंघरा गांव में 50 वर्षीय महिला को हाथी ने कुचल कर मार डाला है। दरअसल रविवार शाम मृतिका इन्द्रमनिया अपनी बेटी और बहू के साथ जलावन लकड़ी लेने गांव के ही जंगल के पास गई थी। यहां उसका एक हाथी से सामना हो गया। वहीं इन्द्रमनिया को हाथी ने कुचल कर मार डाला। लेकिन उसकी बेटी और बहू ने भागकर अपनी जान बचाई।

PunjabKesari

वन विभाग पर ग्रामीणों ने लगाया लापरवाही का आरोप 

घटना के बाद ग्रामीणो का कहना है कि वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा हाथियों पर निगरानी नहीं रखी जा रही है। इसलिए हाथियों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में बीते कुछ सालों में सिंघरा गांव में हाथी अब तक 7 लोगों की जान ले चुके हैं। जिसे लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं। वही हाथियों को लेकर ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं। फिलहाल मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए वन अमले के द्वारा प्रतापपुर ले जाया गया है। वहीं परिजनों को आर्थिक सहायता राशि के रूप में प्राथमिकी 25 हजार रुपए नगद दिया गया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News