सड़क हादसे में महिला की मौत, परिजनों ने टायर जलाकर और शव रखकर किया चक्का जाम

Monday, Jun 30, 2025-06:05 PM (IST)

अंबिकापुर। (सोनू केदार): छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से 5 किलोमीटर की दूर दरिमा रोड़ पर स्थित कंठी गांव में लोगों का आज गुस्सा उस समय फूट पड़ा...जब सड़क हादसे के बाद एक महिला की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने लाश को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और लोगों ने कहा कि हमेशा इस सड़क पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के कारण सड़क हादसा हो रहा है। 

लेकिन पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं करती है और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों का हौसला बुलंद है। कई घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद पुलिस और जिला प्रशासन की समझाइश से चक्का जाम समाप्त किया गया। स्थानीय लोगों की मांग थी कि यहां पर ब्रेकर बनाया जाए और जो प्रावधान के तहत मुआवजा है, उसे दिया जाए जो उनकी मांगों पूरा कर दिया गया। 

PunjabKesariवहीं आरोपियों के खिलाफ पूरी कार्रवाई भी कर दी गई है। दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार के लोगों से बातचीत की, इसके अलावा पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा और एसडीएम ने कहा कि मामले में कड़ी कार्यवाही होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News