दोस्त से बोला दोस्त, शादी को तो बुलावा नहीं दिया, कम से कम अपनी बीवी से मिलवा दे,फिर घर में घुसकर की छेड़छाड़

Wednesday, Nov 26, 2025-10:21 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान): पन्ना में घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ का संगीन मामला सामने आय़ा है। नदीम गैंग के लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों पर लाठी, डंडो और रॉड से मारपीट करने के आरोप लगे है। आगरा मोहल्ला की महिला ने पुलिस अधीक्षक पन्ना को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

नदीम गैंग पर घर में घुसकर छेड़छाड़, परिवार के साथ मारपीट आरोप 

 

PunjabKesari

महिला ने  आरोप लगाया है कि नदीम खान और उसके पाँच साथियों ने जबरन घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की और परिवार के साथ मारपीट की। घटना के बाद पूरे मामले का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें लगभग एक दर्जन लोग हाथों में लाठी, डंडे, रॉड लेकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

“शादी का बुलावा नहीं दिया,  कम से कम अपनी बीवी से मिलवा दो"

पीड़िता सुल्ताना बेगम ने बताया कि 23 नवंबर 2025 को दोपहर करीब 2 बजे उसका पति राशन लेने के लिए गया था, वहीं नदीम खान मिला और उसके पति से कहा कि “शादी का बुलावा नहीं दिया, यह ठीक नहीं है”। कम से कम अपनी बीवी से मिलवा दो"। इसी बात को लेकर नदीम खान और उसके दोस्त उसके पति से विवाद करने लगे।

दो दर्जन से अधिक लोगों पर मारपीट का आरोप, CCTV में कैद

महिला का आरोप है कि विवाद बढ़ने पर नदीम खान ने उसके पति के साथ गाली-गलौज की और धमकाते हुए घर तक आ गया। कुछ देर बाद नदीम खान अपने अन्य साथियों फहीम, जानू, साहिब, रौशन,आरिफ़ सहित लगभग दो दर्जन से अधिक साथियों के साथ उसके घर पहुंचा और गाली-गलौज कर दरवाजा खुलवाने लगा।

जैसे ही महिला और उसका पति बाहर आए, आरोपियों ने घर की महिलाओं के साथ छेड़छाड़, धक्का-मुक्की, और मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हुए तो आरोपी धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पीड़ित परिवार ने तत्काल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।

पीड़ित महिला और उनके परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक पन्ना को दी है, और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News