जबलपुर में महिला की गला रेतकर हत्या, 3 नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
Wednesday, Dec 11, 2024-01:02 PM (IST)
जबलपुर (विवेक तिवारी) : जबलपुर के शहपुरा के घंसौर में महिला की गला रेतकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नकाबपोश 3 बदमाशों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है। वारदात से गांव में दहशत का माहौल है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस प्रकरण को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, शहपुरा थाना अंतर्गत ग्राम घंसौर निवासी मुन्नालाल पटेल किसी काम से जबलपुर गया हुआ था। घर में उसकी पत्नी हीरा बाई (43) अपनी बड़े बेटी की पत्नी यानी बड़ी बहू के साथ घर में सो रही थी। उसका मंझला बेटा अपनी पत्नी के साथ दूसरे कमरे में था और छोटा बेटा अलग कमरे में सो रहा था। बड़ा बेटा रात में खेत गया हुआ था। तभी तीन नकाबपोश लगभग 3 बजे कमरे में घुसे और सास की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सास की हत्या होती देख वह घबरा गई इससे पहले की वह किसी को बताती नकाबपोश फरार हो चुके थे। उसने तुरंत घटना की जानकारी पास के कमरे में सो रहे अन्य लोगों की दी। वही घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।