कोल्ड ड्रिंक पीने से महिला की बिगड़ी तबीयत, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
Friday, Jul 26, 2024-07:36 PM (IST)
ग्वालियर (अंकुर जैन) : बाजार से कोल्ड ड्रिंक खरीद कर पीना एक महिला को महंगा पड़ गया। कोल्ड ड्रिंक पीते ही महिला के पेट में दर्द शुरू हुआ और मुंह से झाग निकलने लगा। हालत बिगड़ने पर उसे एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया और जब महिला की हालत में थोड़ा सुधार आया तो महिला अपने पति के साथ आज एसपी ऑफिस पहुंची और कोल्ड ड्रिंक विक्रेता एवं डिस्ट्रीब्यूटर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
दरअसल ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के राजा गोस गेदम के पास रहने वाले नरेश प्रजापति द्वारा 16 जुलाई को अपने पड़ोस में स्थित राठौर किराना दुकान से कोल्ड ड्रिंक की बोतल खरीदी थी। नरेश बोतल लेकर घर पहुंचे और जैसे ही उनकी पत्नी राजो बाई ने बोतल से कोल्ड ड्रिंक पी वैसे ही उनके पेट में दर्द के साथ मुंह से झाग निकलने लगा।
इसके बाद उन्होंने पास में स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल पर अपनी पत्नी का इलाज कराया इलाज के दौरान कोलड्रिंक विक्रेता दुकानदार भी उनके पास पहुंचा और कहा कि इस बात की शिकायत नहीं करना और हम आपके इलाज का पूरा खर्चा उठाएंगे, लेकिन जब महिला की हालत स्थिर हुई तो दुकानदार इलाज का भुगतान करने से मुकर गया।
ऐसे में पीड़ित महिला और उसके पति ने आज एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संबंधित थाना प्रभारी को मामले में उचित जांच कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।