पटाखे के विस्फोट में महिला के हाथ का पंजा उड़ा 3 उंगलियां गायब,

6/20/2022 11:53:12 AM

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर में बारूद के विस्फोट से एक महिला के घायल होने और उसके हाथ का पंजा उड़ने का मामला सामने आया है जिसे इलाज के लिए छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना लवकुश नगर (luvkush nagar) से 20 किलोमीटर दूर ग्राम बलकोरा की है। यहां 50 वर्षीय महिला ने बताया कि वह घर के आंगन में बैठी रोटी बनाने का तवा मांज रही थी तभी देवरानी की 4 साल की बेटी शादियों में चलने वाला कागज की गिट्टक नुमा बड़ा पटाखा लेकर लाई और उसे दे दिया।

विस्फोट से हुआ हादसा 

जिसे वह हाथ में लिये तवे के सरिया की नोक से ठोककर निकालने लगी और जैसे ही जमीन पर ठोका और तभी उसमें से अचानक विस्फोट हो गया। जिससे उसके हाथ का पंजा समेत उंगलियां हवा में उड़ गई। जिसके बाद महिला बेहोस हो गई।

घटना के बाद तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन 

परिजन महिला को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लेकर आये। यहां उसके गले, सीने, और पेट में गंभीर चोटें आई हुई हैं। डॉक्टर ने उसके हाथ का ऑपरेशन कर दिया है। वहीं विस्फोट में महिला की एक उंगली पूरी तरह तो वहीं 2 उंगलियां आधी गायब हो गई हैं। जिसे सर्जिकल ट्रामा वर्ड में भर्ती कर ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

 

 

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh