बच्चों को लेकर न्याय की गुहार लगाने पहुंची महिलाएं, बोलीं- बिल्डर मित्तल से छुटकारा नहीं मिला तो कर लेगी आत्महत्या

1/19/2022 5:40:57 PM

कटनी(संजीव वर्मा): कटनी जिले में इन दिनों भू माफियाओं और बिल्डर्स के हौंसले बुलंद हैं। वे गरीबों की जमीन को हड़पने में बिल्कुल परेहज नहीं कर रहे हैं। शहर के कुछ ऐसे ही गरीबों के आशियां को 3 दिन में खाली करने की मिली धमकी के बाद गरीब न्याय की गुहार लेकर तहसीलदार के पास पहुंचे। खास बात ये थी कि वे लोग अपने साथ बच्चों को भी लेकर आये थे।
PunjabKesari
जिले में किसी प्रकार गुजर बसर कर रहे भूमिहीन लोग जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते है। उनका कहना है कि पूंजीपति एवं बिल्डर्स मित्तल के इशारे पर उसके गुंडे इस भारी ठंड में जमीन घर खाली करने की धमकी दे रहे है, और न खाली करने की स्तिथि में बुलडोजर चलने की धमकी दे रहे है।
PunjabKesari

गरीबों का कहना मित्तल जिस जमीन को अपना बता रहा है वह जमीन शासकीय है। पवन मित्तल को गरीबों ने चेलेंज भी किया है कि उक्त जमीन सीमांकन व नाप के बाद उनकी निकल जायेगी, तो वे जमीन को स्वयं खाली कर देंगे। कांग्रेस के उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष देवीदीन गुप्ता एवं किसान नेता डॉ ए के खान के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में गरीबो ने न्याय की गुहार लगा आत्महत्या की धमकी भी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News