महिला नेत्री ने दिया BJP को एक और झटका, निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

11/5/2018 11:22:46 AM

भोपाल: MP में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में उफनती बगावत थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रत्याशियों की जारी सूची के बाद BJP में एक के बाद एक नेता बगावत कर रहे है। कोई पार्टी छोड़ दूसरे दल में शामिल हो रहा है, तो कोई निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर रहा है। ऐसे में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त गंगा बाई उइके ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान भी कर दिया है। राज्य महिला आयोग की सदस्य गंगा उइके पूर्व विधायक की पत्नी हैं। 


 

बीजेपी ने इस बार अपने कई विधायकों और मंत्रियों का टिकट काट दिया है। गंगा उइके को इस बार टिकट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। वह इस बात से नाराज बताई जा रही थीं। जानकारी के अनुसार उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की थी। लेकिन बात नहीं बनी। अब उन्होंने ऐलान किया है कि वह निर्दलीय के तौर पर पर्चा भरेंगीं। बताया जा रहा है कि यह फैसला गंगा उईके ने समर्थकों के कहने पर फैसला लिया। इसके पहले भी कई लोग निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके है। चुनाव से पहले पार्टी के सामने एक के बाद एक चुनौतियां आती जा रही है। ऐसे में ये बागी चुनाव में भाजपा का गणित बिगड़ सकते है।
 
 
 

suman

This news is suman