भोपाल में कल आयोजित होगा महिला सम्मेलन, करीब 10 हजार महिलाएं होंगी शामिल

3/7/2021 5:39:50 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): महिला दिवस के मौके पर भोपाल में आयोजित होने वाले महिला सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ग्वालियर से सैकड़ों महिलाएं रविवार को रवाना हुईं। इससे पहले महिलाओं ने मोती पैलेस के पास एकत्रित होकर एक रैली निकाली और मातृशक्ति को मजबूती प्रदान करने की बात कही।

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महिला दिवस के मौके पर सोमवार को भोपाल में महिला सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें कांग्रेस पार्टी के अलावा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं को भी बुलाया गया है।

सम्मेलन में ऐसी महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया हो। ग्वालियर से करीब 250 से ज्यादा महिलाएं बस और चार पहिया वाहनों के जरिए राजधानी के लिए रवाना हुईं।

इससे पहले मोती पैलेस पर ग्वालियर दक्षिण विधायक प्रवीण पाठक ने महिलाओं के बीच पहुंचकर उनकी हौसला अफजाई की। महिला कांग्रेस की अध्यक्षा रुचि राय ठाकुर का कहना है कि वैसे तो महिलाओं के लिए हर दिन  सम्मानजनक होता है, लेकिन कांग्रेस पार्टी में मातृशक्ति को उसका सम्मान बरकरार रखने की हमेशा कोशिश होती  है।

बता दें कि भोपाल में आयोजित होने वाले महिला सम्मेलन में करीब दस हजार महिलाएं शामिल होंगी।

shahil sharma

This news is Content Writer shahil sharma