CM शिवराज के पहुंचने से सभा स्थल से महिलाओं को घसीटकर भगाया गया, देखिए वीडियो...

2/7/2021 11:59:45 AM

कटनी (संजीव वर्मा): मध्यप्रदेश में माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चंद रोज पूर्व रेलवे स्टेशन के पास कुचबून्दीया मोहल्ले में जिला प्रशासन का बुलडोजर चला। इस कार्रवाई में वहां के लगभग 23 मकान तोड़े गए, लेकिन एक बार भी ये नहीं सोचा गया कि इन 23 मकानों में रह रहे लोगों को इस भीषण ठंड में कहां आश्रय मिला होगा। इसी सवाल को लेकर कुछ महिलाएं शनिवार को सीएम शिवराज से मिलने पहुंचीं थीं, लेकिन सीएम के कटनी पहुंचने से पहले ही उन महिलाओं को घसीटकर सभास्थल से भगा दिया गया।



बेघर हुए लोगों की महिलाओं को जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने की खबर लगी, तो उनके अंदर उम्मीद की कुछ किरण जागी, अपनी उम्मीदों को लेकर कुछ महिलाएं झिंझरी के होम गार्ड ग्राउंड स्तिथ सभा स्थल पर पहुंची, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आने के ठीक पहले ये महिलाएं जब सभा स्थल पर पंडाल की तरफ बढ़ी तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया और धक्का-मुक्की की, इतना ही नहीं उन्हें पहले पुलिस ने पुलिस वेन में बैठने की कोशिश की, लेकिन महिलाएं नहीं मानी। मीडिया के पहुंच जाने के बाद पुलिस ने उन्हें वेन में तो नहीं बैठाया, लेकिन उन्हें घसीट कर सभा स्थल से बाहर कर दिया और जबरन ऑटो में बैठाकर रवाना कर दिया गया। पुलिस की इस कार्यवाही को मौके पर जिसने भी देखा वह पुलिस की निंदा करता नजर आया।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari