75 हजार की कीमती लकड़ी के साथ लकड़ी चीरने के औजार जब्त

5/29/2021 12:04:18 PM

रायसेन(नसीम अली): ओबैदुल्लागंज वन मंडल के अंतर्गत बिनेका वन परिक्षेत्र में छापामार कार्यवाही में पांच अलग-अलग स्थानों से पकड़ी गई। 75 हजार रुपए कीमत की इमारती लकड़ी,के साथ ही लकड़ी चीरने के औजार भी जब्त किए।

आज बिनेका रेंजर टी आर कुलस्ते को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि विनेका वन परीक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बीट घाट खमरिया के ग्राम कोलूकछार में फर्नीचर का अवैध व्यापार चल रहा है ।सूचना पाकर वन परीक्षेत्र अधिकारी ने अपने आला अधिकारियों को अवगत कराया और वन मंडल अधिकारी औबैदुल्लागंज विजय कुमार एवं अधीक्षक रातापानी अभ्यारण पी के त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई की जिसमें पांच लोगों के घर की तलाशी ली गई। इस पूरी कार्रवाई में सागौन चिरान कुल 115 नग, 0.861 घन मीटर, सागौन लकड़ी गोल 2 नग, 0124 घन मीटर ,सोफा सेट बिना गद्दी के एवं डबल बेड एवं औजार जब्त किए गए वन उपज की कीमत लगभग 75 हजार रुपए  और औजारों की कीमत लगभग 15 हजार रुपए आंकी गई है।

meena

This news is Content Writer meena