BJP ने फिर दिया रीति पाठक को टिकट, पार्टी में ही घमासान शुरू

3/24/2019 3:12:19 PM

भोपाल: लोकसभा चुनाव के चलते मध्यप्रदेश में उम्मीदवारों की पहली सूची आने के बाद भाजपा में घमासान शुरू हो चुका है। सीधी सिंगरौली से सांसद रीति पाठक को पार्टी ने एक बार फिर मैदान में उतारा है। जिसका अब पार्टी में ही विरोध शुरू हो गया है और बीजेपी जिलाध्यक्ष कान्तिशीर्ष देवसिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। देवसिंह का कहना है कि पार्टी में उनकी अपेक्षा की जा रही है। देवसिंह के अलावा कई अन्य पदाधिकारियों ने भी इस्तीफा दे दिया है।  



सिंगरौली जिले को ऊर्जा राजधानी भी कहा जाता है। रीति पाठक सिधी क्षेत्र से आती हैं इसी बात को लेकर सिंगरौली क्षेत्र के कार्यकर्ता अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं क्योंकि भाजपा कार्यकर्ता चाहते हैं कि इस बार उम्मीदवार सिंगरौली से हो। बता दें कि प्रत्याशी चयन के लिए सिंगरौली जिले से किसी भाजपा नेता का नाम नहीं भेजा गया। जिसके चलते सवाल उठने लगे कि क्या सिंगरौली जिले में भाजपा का कोई जिताऊ नेता नहीं है। वहीं एक बार फिर रीति पाठक को टिकट दिए जाने के बाद से सिंगरौली के स्थानीय नेताओं की उम्मीदों पर पानी फिर चुका है क्योंकि इस बार उम्मीद थी कि सिंगरौली से लोकसभा का उम्मीदवार चुना जाएगा। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar