सीमेंट की मिक्सर मशीन में छिप कर जा रहे थे मजदूर, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

5/2/2020 5:39:29 PM

इंदौर: देश भर में लॉकडाउन के चलते बस और ट्रेनें बंद हैं। जिसके चलते लोग अपने अपने घरों को जाने के लिए अलग अलग तरीके अपना रहे हैं। लेकिन जो मामला अब इंदौर से सामने आया है वो सुन कर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल यहां सीमेंट की मिक्सर मशीन में बैठकर 14 मजदूर महाराष्ट्र से लखनऊ जा रहे थे, तभी उज्जैन के पास ट्रफिक पुलिस ने पकड़ा लिया।



ट्रैफिक DSP उमाकांत चौधरी ने बताया कि शनिवार की सुबह इंदौर-उज्जैन सीमा के पंथपिपलाई बॉर्डर पर ट्रैफिक के जवानों ने एक मिक्सर मशीन को वहां से निकलते देखा। सूबेदार अमित को शक हुआ कि जब देश भर में सभी निर्माण कार्य बंद हैं तो ये मिक्सर मशीन इतने लंबे रूट पर क्यों जा रही है। इस पर ट्रैफिक के जवानों ने ड्राइवर से चर्चा की, और फिर जब मिक्सर के ढक्कन खुलवाए गए तो उसके अंदर से 14 लोग बाहर आए।



बता दें कि ट्रफिक पुलिस ने मिक्सर जब्त कर चालक ने ड्राइवर के खिलाफ सांवेर थाने में मामला दर्ज कर लिया है, वहीं 14 मजदूरों को एक गार्डन में रोक कर उनको घर भेजे जाने की योजना बनाई जा रही है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar