दिल्ली चुनाव में भड़काऊ भाषण: EC सरकार के नुमाइंदे के रूप में कर रहा है काम- दिग्विजय सिंह

2/4/2020 4:10:14 PM

नई दिल्ली: भाजपा नेताओं द्वारा दिल्ली के विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान दिए जा रहे भड़काऊ बयानों को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब टी एन सेशन ने चुनाव आयोग को स्वतंत्र इमेज दी थी। मगर मौजूदा समय में एक मुख्यमंत्री गोली की भाषा बोलते है और केंद्रीय मंत्री गोली मारो को सार्वजनिक भाषण देते हैं जिनपर चुनाव आयोग उनके प्रचार पर रोक लाग देते हैं। ऐसा लगता है जैसे सरकारी नुमाइंदे के तौर पर काम कर रहा हो। चुनाव आयोग अपनी छवि में सुधार करें और भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने जो कहा है उस पर कड़ी कार्रवाई करें।



दिग्विजय सिंह ने कहा कि कपिल के चुनाव आयोग को सख्त रवैया बरतना चाहिए लेकिन चुनाव आयोग तो इस प्रकार से काम कर रहा है जैसे कि सरकार के नुमाइंदे के रुप में काम कर रहा हो। उन्होंने आगे कहा कि बड़ा आरोप इसलिए लगा रहा हूं क्योंकि एक मुख्यमंत्री(यू पी के सीएम योगीनाथ) यह कहे कि जो बोली से नहीं मानता उसे गोली देंगे। वहीं एक केंद्रीय मंत्री कहते हैं कि देश के गद्दारों को गोली मारों.... को लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। उसके बाद भी उनपर सिर्फ चुनाव प्रचार करने की रोक लगाई जाती है। लेकिन अब चुनाव आयोग को थोड़ा सख्त होना पड़ेगा नहीं तो यह इतिहास कभी माफ नहीं करेगा। 

meena

This news is Edited By meena