Video: विश्व विकलांग दिवस : नेत्रहीन यह शख्स बना प्रेरणा का स्त्रोत

12/3/2018 5:26:10 PM

बड़वानी: जरा सी दिक्कत आने पर भगवान को कोसने वाले इंसान को एक बार यह वीडियो जरुर देख लेना चाहिए। आम लोग जीवन में असफलताओं के लिए हालातों, सुविधाओं, संसाधनों का रोना रोते रहते हैं। लेकिन इस इंसान को देखो जो नेत्रहीन होने के बावजूद न केवल जिंदादिली से जी रहा है बल्कि लोगों के लिए प्रेरणा भी बना हुआ है।



सेंधवा के निकट के गांव चीखली का रहने वाला साईंराम नाम का यह शख्स असाधारण क्षमता रखता है। आंखों की रोशनी न होने के बावजूद भी साईराम ने अपनी मेहनत से रोजी-रोटी कमाने का मन बनाया। मन का आखों से खाट बुनना उसने अपने चाचा से सीखा। उंगलियों से छूह-छूहकर वह पिछले 7 वर्षों से खाट बुनने का काम कर रहा है। वह इस कला में इतना माहिर हो चुका है कि आस-पास के लोग उससे ही खाट बनाना पसंद करते हैं। उसने अपनी नेत्रहीनता को अपनी ताकत बनाया और अपने पैरों पर खड़ा हुआ। इलाके के लोग न सिर्फ उससे मिलने आते है बल्कि उसकी मेहनत का लोहा भी मानते हैं।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR