महाकाल मंदिर के बाहर महायुद्ध, महिलाओं को बेरहमी से पीटा

6/18/2018 7:08:59 PM

उज्जैन: उज्जैन में विश्वप्रसिद्ध भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर के बाहर बीती रात कुछ महिला दुकानदारों के बीच सामान बेचने की बात पर जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने महिलाओं के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। कभी लात, कभी घुसे और कभी पाईप से महिलाओं को बेरहमी से पीटा। युवक की मारपीट से वहां खड़े सैकड़ों श्रद्धालु भी सहम उठे। घटनास्थल से महज 10 मीटर की दूरी पर महाकाल पुलिस चौकी है। लेकिन उन्हें कोई पुलिसकर्मी छुड़वाने नहीं आया। घटना के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार बीती रात श्रद्धालुओं को प्रसाद बेचने की बात को लेकर कुछ महिला दुकानदारों के बीच कहासुनी हो गई।

धीरे-धीरे बात बढ़ने लगी और हंगामा शुरू हो गया। तभी एक महिला ने पुरूष दुकानदार के साथ शुरू कर दी। गुस्से में आए युवक ने एक अन्य युवक पर कुदकर उसे जमीन पर गिरा दिया और लगातार घुसे मारना शुरू कर दिए। कुछ अन्य दुकानदार और महिलाएं भी इस मारपीट में शामिल हो गई। जिसके बाद युवक ने पाईप से महिला पर बेरहमी से वार करना शुरू कर दिए। लगातार 5 बार युवक ने महिला पर पाईप से वार किए और इतनी जोर से पीटा की पाईप ही टूट गया। युवक ने फूल की दुकान भी तोड़ दी। घटना को देखकर वहां खड़े सैकड़ों श्रद्धालु सहम उठे, लेकिन युवक नहीं रूका। काफी समय के बाद युवक की बहन ने उसे रोका।

suman

This news is suman