महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गोडसे के जयकारे, हिन्दू रक्षकों को गोडसे-आप्टे भारत रत्न सम्मान से किया सम्मानित

1/30/2022 4:33:06 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर में एक बार फिर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे को याद किया। हिंदू महासभा ने बापू की पुण्यतिथि के दिन ही गोडसे-आप्टे स्मृति दिवस के रुप में मनाया और हिंदू महासभा ने 5 हिन्दू रक्षकों को गोडसे-आप्टे भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया है। जिसमें गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले संत कालीचरण समेत पांच हिंदू महासभा के कार्यकर्ता शामिल है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि हिंदू महासभा ने इस कार्यक्रम का एक सप्ताह पहले ऐलान कर दिया था। इसके बावजूद जिला प्रशासन ने न तो इस कार्यक्रम को रोकने की कोशिश की और नहीं ही कोई एक्शन लिया। हिंदू महासभा के इस कार्यक्रम को देखने के लिए एक पुलिसकर्मी कार्यालय पर पहुंचा, लेकिन उसे हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने भगा दिया।

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गोडसे के जयकारे 

आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। पूरा देश बापू को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। लेकिन मध्यप्रदेश के ग्वालियर में इसके उलट बापू की हत्या करने वाले गोडसे का गुणगान किया जा रहा है। हिंदू महासभा कार्यालय पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने बापू की पुण्यतिथि को गोडसे आप्टे स्मृति दिवस के रुप में मनाया और इस कार्यक्रम के दौरान हिंदू महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। हिंदू महासभा ने इस दौरान नाथूराम गोडसे और आप्टे के गुणगान किए। उनके जयकारे लगाए। इस दौरान संत कालीचरण सहित पांच कार्यकर्ताओं को शॉल, श्रीफल देकर गोडसे आप्टे भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News