चिटफंड कंपनियों के एजेंटों के बचाव में उतरे दिग्विजय, कमलनाथ को लिखा पत्र

4/6/2019 5:15:20 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में चिटफंड कंपनियों के द्वारा निवेशकों की हड़पी गई राशि वापस दिलाए जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने  मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा। दिग्विजय सिंह ने कंपनियों में एंजटों के रुप में कार्य करने वाले स्थानिय युवाओं का पक्ष रखते हुए उन्हें निर्दोष बताया तथा उन पर पुलिस द्वारा किए गए दर्ज प्रकरण वापस लेने की बात कही।




दिग्विजय सिंह ने पत्र में लिखा कि पल्स सहित अन्य कई कंपनियों ने स्थानिय युवाओं को कमिशन के लालच में एंजट बनाया तथा इनके माध्यम से लोगों से निवेश किया। लेकिन बाद में अपने कार्यालय बंद कर दिए। अकेले मध्यप्रदेश में 47 लाख निवेशकों के पैसे कंपनियों ने नहीं लौटाए और कार्यालय बंद कर दिए। वहीं पुलिस ने कंपनियों के मालिकों पर प्रकरण दर्ज न करके स्थानिय युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है। अनेक निर्दोष अभिकर्ताओं को जेल भेज दिया गया है । जो अनुचित है। उन्होंने पत्र में यह भी कहा कि चिटफंड कंपनियों के मालिकों की संपति बेचकर निवेशकों को धमराशि वापस करनी चाहिए। युवाओं पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाए। निवेशकों की शिकायत के निवारण के लिए छतीसगढ़ की तर्ज पर ऑनलाइन सुविधा देनी चाहिए।



 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR